हिन्दू धर्म में सिंदूर का बहुत महत्व है | सुहागनों के लिए ये सबसे जरुरी श्रृंगार है, ये महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है | ऐसा भी कहा जाता है कि सुहागन महिलाओं के सिंदूर लगाने से उनके सुहाग की उम्र लम्बी होती है | इसके अलावा भगवान हनुमान जी के भक्त भी हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सिंदूर चढ़ाते है | ज्योतिषशास्त्र में सिंदूर को लेकर और भी कई उपाय और लाभ बताये है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है |
1. ज्योतिष के अनुसार सिंदूर रक्त से जुडी परेशानियों को दूर करने में भी मदद करता है | ज्योतिष के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार के रक्त विकार से पीड़ित है तो उसके सिर से 7 बार सिंदूर उतारकर बहते जल में डाल दे | ऐसा बताया जाता है कि ऐसा करने से रक्त से जुडी परेशानियां खत्म हो जाती है |
2. यदि दाम्पत्य जीवन में परेशानी चल रही है | पति पत्नी में आये दिन कोई ना कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है, तो ऐसे में सिंदूर आपकी सहायता कर सकता है | इसके लिए सोते समय पति के तकिये के नीचे एक सिंदूर की पुड़िया रख दे | इसमें दाम्पत्य जीवन में शांति बनने लगेगी | इस उपाय को आप 7 दिन तक करे |
3. यदि घर में नेगेटिव ऊर्जा का वास है और आये दिन कोई समस्या उत्पन्न होती रहती है तो सिंदूर को तेल में मिलाकर घर के बाहर स्वास्तिक का निशान बना दे | इससे घर से नकारात्मकता दूर होगी और घर में सुख शांति का वास होने लगेगा |
4. यदि घर में कोई मुसीबत लम्बे समय से बनी हुयी जिस कारण घर में कोई ना कोई परेशानी आती रहती है, तो आप चमेली के तेल में पीला सिन्दूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करे | इस उपाय को आप 5 मंगलवार और 5 शनिवार तक करे, इससे आपकी सभी समस्याएं धीरे धीरे दूर हो जाएगी |
5. घर में सुख शांति बनाये रखने के लिए आप अपने घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर उन्हें सिन्दूर का तिलक लगाए | इस उपाय से घर से पनौती दूर होगी और माँ लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनेगी |